Krishna's Divine Leelas | A Poetic Tribute to the God of Love and War | Hindi Poetry

The image shows Lord Krishna, the Hindu deity, standing in a green pasture with a herd of cows behind him. He is depicted as a young, handsome man with a blue complexion, wearing a yellow dhoti and a peacock feather on his head. In one hand, he holds a flute, while the other hand rests on his hip. His playful and mischievous expression conveys his divine personality as the "ranchod" or the one who loves to play pranks. The serene backdrop of hills and trees adds to the peaceful and divine atmosphere of the image
हे कृष्ण!
अपने मित्र की खबर पे |
नंगे पैर तुम दौड़ पड़े ||
न अभिमान न अहंकार तुम्हें |
हे कृष्ण! तुम कैसे महिपाल हुए ||

चावल के एक एक दाने पे |
तीनों लोक तुमने वार दिए ||
न लालच न मोह तुम्हें |
हे कृष्ण! तुम कैसे अवनीश हुए ||

मुख से जब भी तुम्हारे स्वर निकले |
बस राधे राधे अल्फाज बोले ||
चाहकर जब इतना तुम पा न सके |
हे कृष्ण! तुम कैसे प्रेमी हुए ||

सुनकर आवाहन जरासंध का |
रण से भी तुम भागे हो ||
अपनी इस लीला से तुम रणछोड़ हुए |
हे कृष्ण! तुम कैसे योद्धा हुए ||

के वो सामने सूर्यपुत्र कर्ण थे |
जिनके जीवन से ज्यादा उनके श्राप हुए ||
उस योधा पे निशस्त्र वार हुए |
हे कृष्ण! तुम कैसे तारणहार हुए ||

रण भूमि में सारथी थे |
पर न जाने कितने तुम्हारे चल थे ||
होकर सर्वयापी भी युद्ध न तुम रोक सके |
हे कृष्ण! तुम कैसे भगवान हुए ||



🙏Jai Shri Krishna🙏

🔱Om Namah Shivay🔱

Post a Comment

0 Comments